
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर हनुमान धोरा के सामने शनिवार को एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार रतनगढ़ की ओर से श्रीडूंगरगढ़ की दिशा में आ रही थी, जिसमें एक युवक और एक युवती सवार थे। गनीमत रही कि दोनों को कोई चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। कार के पलटने से सडक़ पर कुछ समय के लिए जाम लग गया, लेकिन हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत गाड़ी को सडक़ के किनारे हटाया और यातायात बहाल करवाया।