This shop of Shanti Tower was raided, case registered

बीकानेर। मल्टीनेशनल कंपनियों के नकली सामान पर पुलिस ने दबिश दी है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने शांति टॉवर में की है। जहां पर एसके बेल्ट की दुकान में दबिश देकर मल्टीनेशनल कंपनियों के नकली सामान को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से टाईटन कंपनी की 61 घड़ी, फास्टट्रेक की 151 घटी और फास्ट ट्रेक के 40 ख्चश्मे सहित कुल 252 नग कब्जे में लिए है। पुलिस ने दुकान के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।