बीकानेर। जिला कलेक्टर न्रमता वृष्णि ने आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शहर में बिना नम्बर प्लेट लगे वाहनों की जब्ती, दुर्घटनाओं को रोकने की प्रभावी मॉनिटरिंग और बसों के ठहराव की निगरानी को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पुलिस व परिवहन विभाग को नंबर प्लेट विहीन वाहनों को जब्त करने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए। जिले के खनन क्षेत्रों में भी बिना नंबर प्लेट के डंपर चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा। विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु कोचिंग संस्थानों के आस-पास पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाएं। जिला कलेक्टर ने संभावित सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन व यातायात विभाग को विशेष अभियान चलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के निर्देश दिए। ओवरलोड वाहनों पर नियमित कारवाई कर एवं ब्लॉकवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कीरानी बाजार स्थित अंडर ब्रिज के पास कोई बस ठहराव ना हो, इसका विषेश ध्यान रखा जाए।