बीकानेर। बीती रात को सड़क हादसे में आर्मी के जवान की मौत हो जाने की खबर सामने आयी हे। घटना नापासर थाना क्षेत्र के रायसर के पास की है। जहां पर गुसाईंसर का रहने वाला राधेश्याम बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान ओवरटेक कर रहे ट्रक ने बाइक ने को टक्कर मार दी। हादसे में आर्मी के जवान राधेश्याम की मौत हो गयी। और बाइक चकनाचूर हो गई। जानकारी के अनुसार राधेश्याम पिछले दिनों छुट्टी पर बीकानेर अपने घर आया था। रात को बाइक पर घर से निकला था। ड्यूटी पर जाने के लिए राधेश्याम को बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचना था। गुंसाईसर गांव में रहने वाला जवान राष्ट्रीय राइफल में तैनात था। पिछले दस साल से सेना में कार्यरत था।