

बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लूणकरणसर तहसील में रहने वाले एक युवक से वाटसअप कॉल के जरिये 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है फिरौती नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। मिली जानकारी के अनुसार अभयराज बाफना पुत्र समर बाफना को 20 सित. को वाटसअप कॉल के जरिये फोन आया और बोला की में रोहित गोदारा बोल रहा है तेरा व सरदारशहर में रहने वाले सुनील पारीक का क्या मैटर है। इस मैटर को समय पर सुलझा और हमें 50 लाख रुपये दे देना नहीं तो जान से मार देंगे। इसके बाद 6 अक्टूबर को 3.50 पर फिर फोन आया और बोला कि रुपये की व्यवस्था हुई क्या हमे रुपये लेने आते है किस तरह लेने है रुपये की व्यवस्था नही की तो तेरे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे।