बीकानेर। लाइसेंस शुदा गन चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में रणजीतपुरा थाने में चक 5 बीएसडी मोडिया फांटा के रहने वाले परवतसिंह ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चक 5 बीएसडी मोडिया फांटा पर 4 अक्टूबर की रात से 5 अक्टूबर की सुबह के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से लाइसेंस शुदा 12 बोर की गन,कार्टिज,बैग चोरी कर ले गया साथ ही सीसीटीवी व डीवीआर के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।