
बीकानेर: सावन माह की हरियाळी तीज आज, झूलों का विशेष महत्व
बीकानेर अबतक. 07 अगस्त
बीकानेर। मनचाहा वर तथा अखंड सुहाग की कामना को लेकर सावन माह में आज हरियाळी तीज धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। हरियाळी तीज में झूलों का विशेष महत्व है।
सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के मौके पर युवतियां अच्छे व सु-वर को लेकर तथा विवाहिताएं अखण्ड सुहाग की कामना के लिए आज व्रत कर रही है। यह तीज पूरी तरह से महादेव-पार्वती को समर्पित होने के कारण इस तीज का विशेष महात्म्य है। जिसके चलते सुहागिनें अपने पति की लम्बी उम्र और स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन की कामना को लेकर सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना कर रही है। वहीं वहीं कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे सुयोग्य वर की प्राप्ति की कामना से हरियाली तीज का व्रत कर रही है। जिसके चलते व्रत रखने वाली सुहागिनें व कुंआरी कन्याएं आसपास के पार्क व सावर्जनिक स्थलों पर लगे झूलों पर पहुंच वहां झूले झूलती हुई नजर आ रही है। सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 6 अगस्त की शाम को 7 बजकर 52 मिनट पर होगा और इसका समापन अगले दिन 7 अगस्त की रात को 10 बजकर 5 मिनट पर होगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm