बीकानेर: ढाबे पर खड़े ट्रेलर में पीछे से पिकअप जा घुसी, एक जने की मौत
बीकानेर अबतक. 05 अगस्त
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानान्तर्गत एक ढाबे पर खड़े ट्रेलर में पीछे से पिकअप गाड़ी जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा इसमें सवार एक जने की मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा सोमवार की सवेरे हुआ। बताया जा रहा है कि कितासर गांव के निकट स्थित एक ढाबे पर ट्रेलर खड़ा था। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक पिकअप गाड़ी इस खड़े ट्रेलर में पीछे से जा भिड़ी। पिकअप गाड़ी लिखमीदेसर की बताई जा रही है। जो कि गांव-गांव से दूध संग्रहण कर रही थी। मृतक अनुज कुमार पुत्र ओमप्रकाश बताया जा रहा है जो कि श्रीगंगानगर का रहने वाला था। हादसा इतना भीषण था कि वह गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm