सारे रिश्ते-नाते तोड़ के आ गई, ले मैं तेरे प्यार में…फिर सरहद पार से आया प्यार
बीकानेर अबतक. 01 अगस्त
बीकानेर। प्यार के आगे कुछ नहीं सूझता…यह शत प्रतिशत सही है। सारे रिश्ते-नाते तोड़ के आ गई, ले मैं तेरे प्यार में…नगमे को लाहौर पाकिस्तान निवासी मेहविश (25) ने साकार कर दिखाया। मेहविश ने अपने सारे बंधन तोडक़र चूरू के गांव पिथिसर के दो बच्चों के पिता रहमान से निकाह कर लिया और अब वह अपने ससुराल पहुंची है। मेहविश ने प्यार के लिये अपने 2 बच्चों को छोड़ दिया, इधर रहमान भी शादीशुदा है जिसके भी 2 बच्चे हैं। पाकिस्तानी बहू मेहवीश 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत पहुंची हैं।
बता दें कि रहमान की पहली पत्नी फरीदा बच्चों सहित अपने पीहर भादरा रह रही है। मेहविश को उसके ससुराल वाले बाघा बॉर्डर से लेकर आए हैं। बताया जा रहा है कि मेहविश वहां ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। उसके पहले पति से दो बेटे हैं जिनकी उम्र 12 साल और 7 साल है। शादी के बाद उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली।
मेहविश ने बताया कि वह अकेले जिंदगी बिता रही थी कि उसकी सोशल मीडिया पर पिथिसर निवासी रहमान से जान-पहचान हुई। दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे और इनका प्यार परवान चढऩे लगा। महविश ने अपने बहन और बहनोई से बातचीत कर रहमान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। प्रपोज करने के तीन दिन बाद साल 2022 में मेहविश ने रहमान से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शादी कर ली। इस वक्त रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा था। साल 2023 में मेहविश उमरा गई जहां रहमान भी पहुंच गया और दोनों ने मक्का में निकाह कर लिया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm