बीकानेर में डरा-धमका कोचिंग छात्रा के साथ निकाह, दुष्कर्म व गर्भ गिराने का आरोप
बीकानेर अबतक. 27 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में एक कोचिंग छात्रा को डरा-धमकाकर उसके साथ निकाह करने, दुष्कर्म करने तथा गर्भ गिराने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता ने सदर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि वह पुलिस लाइन के नजदीक स्थित कोचिंग क्लासेज में जाती थी। आरोप है कि इस दौरान फड़बाजार में तेलियों की मस्जिद के नजदीक रहने वाला समीर दावर उसकी रैकी करता था। आरोप है कि 14 मई को आरोपी ने इस कोचिंग छात्रा को रोककर अपनी अपराधिक हिस्ट्री बताई। आरोप है कि आरोपी ने उसको डरा-धमकाकर जबरन फर्जी तरीके से उसके साथ निकाह कर लिया। आरोप है कि उसको घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसका गर्भ गिर गया। 19 जुलाई को आरोपी उसको अपने पीहर छोड़ गया। आरोपी उसको लेने के लिए आया, किंतु परिजनों ने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने परिवार वालों को जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm