बीकानेर: बलात्कार का आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर अबतक. 27 जुलाई
बीकानेर। ढाणी से बाहर बुलाकर अपनी ढाणी में ले जाकर नाबालिग के साथ बलात्कार करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी निहालचन्द विश्नोई है। दरअसल, इस आशय का मामला 29 जून को नोखा पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। मामले में नाबालिग के परिजनों ने आरोपी निहालचन्द विश्नोई पर ढाणी से बाहर बुलाने तथा अपनी ढाणी में ले जाकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया था। उसके बाद से आरोपी निहालचन्द विश्नोई फरार चल रहा था। लगभग एक माह के अंतराल के बाद आखिरकार आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm