लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का पदस्थापन समारोह मनाया
बीकानेर अबतक. 24 जुलाई
लायन सीए सचिन कुमार जैन ने बताया कि लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का 15वा ंपदस्थापन समारोह ‘सत्योत्कर्ष 2024’ होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ । जिसमें आगामी वर्ष के लिए लायन सीए सचिन कुमार जैन को अध्यक्ष, लायन सीए रजत चेतानी को सचिव, लायन सीए विनय कुमार जिंदल को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई।
सचिन कुमार जैन भाजपा राजस्थान के पेनालिस्ट भी है और 2019-22 मे आईसीएआई की केन्द्रीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व में आईसीएआई की इनडायरेक्ट टैक्स समिति, एथिकल स्टैण्डर्ड बोर्ड ऑफ आईसीएआई के सदस्य, जयपुर शाखा के कोषाध्यक्ष एवं निवेशक संरक्षण समिति एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य भी रहे हैं। सचिन जैन पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेशनल इनडायरेक्ट टैक्स कमिटी के सदस्य, इंटरनेशनल हुमन राइट्स फेडरेशन नेशनल एडवाइजरी सेक्रेटरी, श्री जैन लायंस क्लब जयपुर प्रोफेशनल में चार्टर्ड सेक्रेट्री, रोटरी क्लब जयपुर शिवाज के अध्यक्ष भी रहे हैं एवं वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के सी. ए. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
सचिव सीए रजत चेतानी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्त पाल 2024-25 पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा थे । सम्मानीय अतिथि सह प्रान्तपाल द्वितीय लायन आशुतोष वशिष्ठ एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रशांत भाईसाहब एवं इंटरनेशनल डायरेक्टर एन्डोर्सी एवं पूर्व प्रान्त पाल लायन अंजना जैन ने वर्तमान एवं नए सदस्यों को मार्गदर्शन किया और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पिन देकर सम्मानित किया। सचिन ने बताया कि खुशिया फैला दे थीम पर ये वर्ष रहेगा, सकारात्मक सोच के साथ समाज के सशक्तिकरण के लिए अग्रसर रहेंगे। हम डिस्ट्रिक्ट प्लानर ‘लक्ष्य’ को पूरी तरह करेंगे और मानव सेवा के लिए वर्षपर्यंत कार्य करेंगे। नवनिर्वाचित 19 पदाधिकारियों लायन सीए रवि सोंखिया (तत्काल पूर्व अध्यक्ष), लायन सीए सुभाष विजय (उपाध्यक्ष-प्रथम), लायन सीए सार्थक गुप्ता (उपाध्यक्ष-2), लायन सीए दिनेश जैन (संयुक्त सचिव), लायन सीए ऋषभ बंब (टेमर), लायन सीए अर्पित विजय (टेल ट्विस्टर), लायन सीए वीरेंद्र परवाल (क्लब प्रशासक), लायन सीए सुमेर चौधरी (एलसीआईएफ सह-समन्वयक), लायन सीए मनोज अग्रवाल (सदस्यता अध्यक्ष), लायन सीए महेश देवड़ा (क्लब मार्केटिंग चेयरपर्सन), लायन सीए टी आर मुंजाल (क्लब सेवा अध्यक्ष), लायन सीए आर.पी विजय (निदेशक-1), लायन सीए जे.के अग्रवाल (निर्देशक-2), लायन सीए गौतम शर्मा (निदेशक-3), लायन सीए शरद काबरा (निदेशक-4), लायन सीए नरेश करवा (निदेशक-5) को पूर्व प्रान्तपाल लायन अलोक अग्रवाल ने शपथ दिलाकर पदस्थापित किया । कार्यक्रम में रीजन सेक्रेटरी स्वाति सचिन जैन, ज़ोन चेयरपर्सन लायन सीए रवि सोंखिया एवं संस्थापक अध्यक्ष लायन सीए आर पी विजय भी उपस्थित थे। कोषाध्यक्ष लायन सीए विनय कुमार जिंदल ने बताया की 9 नए सदस्यों सीए सुशील कुमार जालान, सीए पारस मल इंटोडिया, सीए अभिजीत शर्मा, सीए अमित अग्रवाल, सीए अनु मित्तल, सीए नितेश कुमार नोसदर, सीए अर्पित सोमानी, सीए अंकित कुमार जैन एवं सीए विशाल गोधा को लायंस शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम का संचालन सीए शरद काबरा एवं सीए शिशिर अग्रवाल ने किया । यह क्लब विश्व में एक मात्र लायंस क्लब है जिसमे सभी सदस्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स है और इसके तीनों पदाधिकारी सीए कपल है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm