जाली नोट माफिया गिरोह के दो सप्लायरों को लखनऊ से यूपी पुलिस ने धरदबोचा, बीकानेर से जुड़ा है मामला
बीकानेर अबतक. 20 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर से जुड़े जाली नोट माफिया गिरोह के दो सप्लायरों को लखनऊ में यूपी की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने धर दबोचा है। दोनों की पहचान नोखा के नया गांव निवासी रामस्वरू विश्रोई और विष्णु शर्मा के रूप में हुई है। एसटीएफ इनके कब्जे से कागज पर रंगीन प्रिंटर से छापे गए 500 रुपए की पचास गड्डियां बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि एक बाजार में लाखों के नकली नोट चलाने के बाद यह गिरोह उस एरिया को छोडकर दूसरी जगह चला जाता था। एसटीएफ जाली नोट माफिया गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है। यूपीएसटीएफ के सीओ दीपक कुमार केमुताबिक गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर कुर्सी रोड स्कार्पियो लब के पास घेरेबंदी कर दोनों जनोंको गिरफ्त में लेकर इनके कजे से भारी मात्रा नकली नोट, 3 मोबाइल फोन, स्टॉप, 8 आईडीबीआई बैंक की स्लिप, दो क्रेडिट कार्ड, आधारकार्ड के साथ 2810 रुपए नकद बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि दोनों जन नकली नोट सप्लाई करने के लिए लखनऊ आए थे। दोनों जने युवाओं को ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर नकली नोट को बाजार में चलाने के लिए तैयार करते पहलेअसली नोट देते थे, फिर नकली नोट देना शुरू करते थे। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों आरीची धूम-धूर्मिकर जल्द अमीर बनने का सपना देखने वालों को टारगेट करते थे। इसके बाद उन्हें बजार में नकली नोट चलाकर जल्द अमीर बनने का सपना दिखाते। बातों में आने वाले युवकों को छोटी रकम के बदले दोगुने नकली नोट का झांसा देते थे।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm