
बीकानेर: टैक्सी-पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवती व एक बालिका की मौत, आठ जने घायल, बीती देर रात को हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 18 जुलाई
बीकानेर। लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र में हाइवे पर बीती देर रात को एक पिकअप-टैक्सी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त की आपस में भिडऩे के बाद दोनों वाहन पलट गए। वहीं टैक्सी चकनाचूर हो गई। इस हादसे में एक युवती व बालिका की मौत हो गई। जबकि आठ जने घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां इनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक 265 पुली के नजदीक स्थित ढाणी में रहने वाले धूड़ाराम कुम्हार का परिवार रात को तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे एक टैक्सी में सवार होकर दूसरी ढाणी में जा रहा था। इन दोनों ढाणियों के बीच की दूरी महज डेढ़ किलोमीटर है। बताया जा रहा है कि टैक्सी जैसे ही हाइवे पर चढ़ी। उसी दरम्यान सामने से दूध लेकर आ रही पिकअप गाड़ी से भिड़ गई। हादसे में टैक्सी में सवार बाबूलाल सहित रचना 20 पुत्री शंकरलाल, अंजली 12 पुत्री तेजाराम, संजना 18 पुत्री तुलछाराम, अंकित 17 पुत्र तुलछाराम, रमेश 16 पुत्र बाबूलाल, सुमन 15 पुत्री बाबूलाल, खुशबू पुत्री शंकरलाल, दीपक 12 पुत्र तेजाराम एवं रोशनी 20 पुत्री शंकरलाल गंभीर घायल हो गए। घायलों को दूसरे वाहन से लूणकरनसर के सीएचसी पहुंचाया, जहां रचना की इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष नौ जनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया।पीबीएम ले जाते समय अंजली का बीच रास्ते में दम टूट गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm