बीकानेर: कॉलेजों में प्रवेश का आज अंतिम अवसर, आज आवेदन नहीं किया तो फिर कभी नहीं
बीकानेर अबतक. 10 जुलाई
बीकानेर। यदि आपने अंडर ग्रेजुवेशन के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं किया है तो आज ही आवेदन कर दें। अन्यथा ऑनलाइन आवेदन लिंक लॉक हो जाएगा और फिर यह मौका आपको दुबारा नहीं मिलेगा। बता दें कि ग्रेजुवेशन के प्रथम वर्ष के लिए आज यानी बुधवार 10 जुलाई अंतिम तिथि तय की गई है। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो जाएंगी। डूंगर महाविद्यालय में आटर््स में अब तक 3525 आवेदन आ चुके है। जबकि बीएससी में आवेदन करने वालों की संख्या 1106 है। जबकि कॉमर्स में अब तक सिर्फ 460 आवेदन ही आए है। इसी प्रकार से महारानी सुर्दशना कॉलेज में बीए में प्रवेश के लिए अब तक 1816 आवेदन आए है। जबकि बीकॉम के लिए 130 आवेदन ही आए है। जबकि बीएससी के लिए 426 आवेदन आए है। प्रतीक्षा सूची 15 जुलाई को जारी की जाएगी। 18 जुलाई तक ऑनलाइन शुल्क जमा करवाना होगा। 22 जुलाई से विधिवत रूप से सेशन यानी पढ़ाई आरंभ हो जाएगी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm