बीकानेर: बहू को नींबू पानी में जहर देकर मारने का प्रयास
बीकानेर अबतक. 28 जून
बीकानेर। एक ससुर ने अपनी बहू को नींबू पानी में जहर देकर मारने का प्रयास किया। इस आशय का मामला देशनोक थाने में दर्ज किया गया है। पीडि़ता जशोदा पत्नी सुनील कुमार है। जो कि देशनोक की वार्ड 10 की निवासी है। पीडि़ता की ओर से पुलिस को मिले परिवाद में पीडि़ता ने अपने ससुर अन्नाराम पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसको जान से मारने की नियत से नींबू पानी में जहर मिलाकर दे दिया। जिसको पीने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी ससुर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm