
बीकाणा के आसमां पर आज फिर मंडराए बदरा, बारिश की संभावना
बीकानेर अबतक. 28 जून
बीकानेर। पिछले दो दिनों से लगातार बीकानेर में हो रही बरसात ने बीकाणा के लोगों की उम्मीद को जगा दिया है। हालांकि अभी भी वातावरण में काफी नमी बनी हुई है। जिसके चलते उमस का दौर जारी है। इसी के साथ बीकाणा के आसमां पर बादलों की आवाजाही जारी है। जिसके चलते आज फिर बीकाणा में बरसात होने की संभावना बनी हुई है।
शुक्रवार को बीकाणा के वातावरण में आद्र्रता (नमी) 75 फीसदी तक पहुंच गई। जो कि पिछले दो दिनों से हुई बरसात का ही असर है। जब तक धरा की प्यास पूरी तरह से नहीं बुझेगी। तब तक गर्मी से पूरी तरह से निजात मिलना मुश्किल है। हालांकि अभी तक बीकानेर में पूरी तरह से मानसून आया नहीं है, अलबत्ता इसका असर जरूर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को बीकानेर के आसमां पर बादलों की आवाजाही जारी है। जिसके चलते धूप-छांव की स्थिति बनी हुई है और 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर हवा चल रही है। शुक्रवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच घट रहे सेल्सियस, बादलों की आवाजाही, हवा का रुख कुल मिलाकर तीनों बरसात होने की ओर इशारा कर रहे है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm