
आज भी बीकाणा का आसमां बादळों से रहेगा घटाटोप, बरसात की संभावना
बीकानेर अबतक. 27 जून
बीकानेर। उमस व तपन वाली गर्मी को झेल रहे बीकाणा के लोगों को बीती रात को हुई बरसात के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली है, किंतु कहते है कि थोड़ा है…थोड़े की और जरूरत है…तर्ज पर अभी भी लोगों की निगाहें आसमां पर टिकी है। विशेषकर भूमिपुत्र टकटकी लगाए आसमां को निहार रहे है। हालांकि बीती रात को बीकानेर समेत ग्रामीण अंचल में कहीं रिमझिम तो कहां ठीक-ठाक बरसात हुई है। जिसकी वजह से निचले हिस्सों में पानी भर गया।
मौसम पल-पल में अपने रंग बदल रहा है। बीते दिन पहले धूप व उमसभरी गर्मी और उसके बाद शाम होते-होते आंधी और उसके बाद रिमझिम बरसात ने बीकाणा को भिगो दिया। जिसकी वजह से वातावरण शीतल हो गया। हालांकि वातावरण में तभी भी उमस बरकरार रही। किंतु बाहर हवा में नमी की वजह से ठंडी बनी रही। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली। गुरुवार को भी वातावरण में नमी की मात्रा 59 फीसदी रही। रह-रहकर आसमां में बादल आ जा रहे थे। जिसकी वजह से धूप-छांव का खेल चलता रहा। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। मौसम विभाग व मौसम के विशेषज्ञों की माने तो हवा के रुख में परिवर्तन के साथ ही यदि मौसम के मिजाज इसी प्रकार के रहे तो आज फिर बीकाणा में बरसात होने की संभावना है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm