बीकानेर: पुलिस की गिरफ्त में आया बाइक चोरी का आरोपी, कई और वारदातें खुलने की संभावना
बीकानेर अबतक. 26 जून
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस को एक बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस को आरोपी से कई और वारदातों के खुलने की संभावना है। दरअसल, पिछले वर्ष कस्बे की गोपाल गौशाला के निकट से एक मोटर साइकिल चोरी हुई थी। इसी चोरी की वारदात की जांच करने पर पुलिस को बाइक चोरी के आरोपी धीरदेसर चोटियान निवासी हीरालाल नायक को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm