बीकानेर: दहेज के खातिर उजड़ गया परिवार, विवाहिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
बीकानेर अबतक. 25 जून
बीकानेर। विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के पिता ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में हेमेरां गांव निवासी प्रहलादराम जाट पुत्र नारायण राम ने बताया कि उसकी बेटी संतोष का विवाह 15 साल पहले कितासर गांव निवासी परमेश्वर जाट पुत्र आदुराम जाट के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि उसका पति शराब के नशे में उसको मारता-पीटता था तथा सास भंवरी देवी व ससुर आदुराम उसे गालियां निकालते तथा उसके साथ मारपीट करते थे। आरोपी दहेज के लिए उसके साथ मारपीट कर उसे तंग व परेशान करते हुए दहेज की मांग कर रहे थे। आरोप है कि संतोष के साथ 20 जून को उसके पति ने मारपीट की। संतोष ने फोन पर उसको इसकी सूचना देते हुए आरोपियों द्वारा जान से मार देने की बात कहीं। बेटी ने पिता से ससुराल आकर उसको वहां से ले जाने की गुहार भी लगाई। आरोप है कि 21 जून को आरोपियों ने संतोष को जहर पिला दिया। जिसके चलते वह अचेत हो गई। जेठ ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया। उसका पति नशे के हालत में अस्पताल आया। आरोप है कि तीन दिन इलाज के बाद विवाहिता ने सोमवार को दम तोड़ दिया। पीडि़ता पिता ने बेटी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm