बीकानेर में इस दिन बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
बीकानेर अबतक. 18 जून
बीकानेर। आसमां से बरस रहे आग के गोले जैसी गर्मी से बीकानेर समेत देश का एक तिहाई हिस्सा जूझ रहा है। लग रहा है कि अब इनका इंतजार खत्म होने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। इसी के साथ आज यानी 18 जून का दिन पूरी तरह से शुष्क रहेगा। इसके बाद 19 जून से 23 जून तक पूरे राजस्थान में बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने भरतपुर, धौलपुर जिलों समेत जयपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर संभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक इन जिलों में मेघ गर्जना, आंधी-तूफान, बिजली कडक़डऩे व बरसात होने की संभावना है। इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक लू चलने की भी संभावना जताई है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm