बीकानेर:पिस्टल दिखाकर डराने तथा चाकू से हमला करने का आरोप
बीकानेर अबतक. 16 जून
बीकानेर। पिस्टल दिखाकर डराने तथा चाकू से हमला करने का मामला मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट रामपुरा बस्ती निवासी रुकमणिदास ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में 14 जून को आरोपितों ने रामपुरा बस्ती गली नम्बर 11 में उसको पिस्टल दिखाकर डराया व धमकाया तथा चाकू से वार कर उसको नीचे गिरा दिया। उसके बाद आरोपियों ने उससे मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी ओमप्रकाश पुत्र हेमाराम, शिव नाई, उसकी मां, बहन व चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm