बीकानेर: तकरीबन तीन किलो हेरोइन के साथ महिला समेत पांच तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर अबतक. 14 जून
बीकानेर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक पुलिस ने तकरीबन तीन किलोग्राम हेरोइन के साथ एक महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये पांचों तस्कर पाकिस्तान से सटे हिन्दुमलकोट इलाके के है। बताया जा रहा है कि इन तस्करों के तार पाक से जुड़े हुए है। डीएसटी की इत्तिला पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो किलोग्राम 955 ग्राम हेरोइन बरामद की। इसी के साथ तस्करी के काम में ली गई दो मोटर साइकिलें भी बरामद की है। गांव 7 सी में माइनर पुलिया मैन रोड पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान तस्कर चक 01 सी बड़ी गांव निवासी बलविन्द्र सिंह व संदीप सिंह को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 2470 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm