बीकानेर में एक ऊंट ने अपने मालिक पर बोला हमला, हमले में मालिक की मौत
बीकानेर अबतक. 14 जून
बीकानेर। बीकानेर के नाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक ऊंट द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल मालिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस आशय की मार्ग रिपोर्ट नाल पुलिस थाने में दर्ज की गई है। मृतक के पुत्र कावनी निवासी जितेन्द्र सिंह ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 07 जून की रात को उसके पिता पप्पू सिंह (55) पर ऊंट ने हमला कर दिया था। इस हमले में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक ऊंट ने पप्पू सिंह को लात मारकर नीचे गिरा दिया और उसके बाद सिर, छाती व आंखों पर वार किया। जिसकी वजह से पप्पू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm