गर्मी ने ली ‘जान’, अब सिर्फ बारिश का इंतजार…
बीकानेर अबतक. 12 जून
बीकानेर। मामूली राहत के बाद एक बार फिर बीकाणा में गर्मी ‘जान’ निकाल रही है। अब सिर्फ बारिश का इंतजार है। बीकाणा के लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है। कब बारिश हो और गर्मी से राहत मिले।
बीकाणा में एक बार फिर गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। जिसके चलते सूर्य देव आग उगल रहे है। हालांकि पिछले लम्बे अर्से से मौसम के बदलाव व बारिश की उम्मीद की घोषणा लगातार मौसम विभाग की ओर से की जा रही है, किंतु बारिश का इंतजार कर रहे लोगों की बेसब्री टूटने लगी है। कहीं पर भी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे है। जिसकी वजह से न केवल आमजन, बल्कि पशु-पक्ष्री तक व्याकुल व बैचेन नजर आ रहे है। गर्मी का आलम ये है कि आवारा पशु दम तोड़ रहे है।
बुधवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि अभी तक आसमां पूरी तरह से साफ है, किंतु मौसम विभाग की माने तो आसमां में बादल आ सकते है। वातावरण में नमी महज 21 फीसदी है तथा 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर गर्म हवा चल रही है। जिसकी वजह से घरों में लगे एसी, कूलर व पंखें तक जवाब दे रहे है। मौसम विभाग की माने तो आज व कल बीकानेर संभाग समेत कई जिलों में तेज गर्मी पडऩे की संभावना है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm