बीकानेर: सुनार की नियत में खोट, सैट बनाने के लिए दिया 50 ग्राम सोना हड़पा

बीकानेर अबतक. 06 जून
बीकानेर। बीकानेर में जड़ाऊ सैट बनाने के लिए दिए गए 50 ग्राम सोने पर नियत बिगड़ गई और उसने सोना हड़प लिया। ऐसा आरोप गंगाशहर की शिवा बस्ती में रहने वाली किशना देवी सोनी पत्नी महावीर प्रसाद सोनी ने लगाते हुए आरोपी सुनार के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक उसने चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र निवासी सुन्दरलाल सोनी पुत्र शंकर लाल सोनी को 50 ग्राम सोना जड़ाऊ सैट बनाने के लिए दिया था। लम्बा अर्सा बीत जाने के बावजूद उसके आग्रह पर आरोपी सुनार न तो सोना लौटा रहा है और न ही जड़ाऊ सैट बनाकर दे रहा है। आरोप है कि इसके बदले सुनार की ओर से दिए गए चेक पर गलत नियत से गलत स्थान पर गलत हस्ताक्षर कर दिए ताकि चेक काम नहीं आए। इस बारे में जब समाज के मौजिज लोगों से बात की तो आरोपी सुनार ने सोना लौटाने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी सुनार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm