
बीकानेर: दुर्गंध आने पर धर्मशाला के कमरे का तोड़ा गेट, अन्दर बुजुर्ग मिला मृत
बीकानेर अबतक. 01 जून
बीकानेर। बीकानेर के रामपुरा के बाद दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को इत्तिला की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब धर्मशाला के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अन्दर एक बुजुर्ग मृत मिला। दरअसल, मामला बीकानेर जिले की श्रीकोलायत की कुम्हार धर्मशाला का है। कुम्हार धर्मशाला के व्यवस्थापक मामराज ने बताया कि डेगाना निवासी भींयाराम (80) पिछले पांच-छह सालों से कुम्हार धर्मशाला का कमरा किराए पर लेकर रह रहा था। सवेरे जब भींयाराम के कमरे से कोई हलचल नजर नहीं आई और न ही भींयाराम उठा तो पास जाकर देखा तो कमरे से बदबू आ रही थी। इस पर उसने श्रीकोलायत पुलिस को इत्तिला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब भींयाराम के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अन्दर भींयाराम मृत मिला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर इस आशय की मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm