
बीकानेर में बुलडोजर एक्शन: इन तीन बदमाशों के घर पर चला बुलडोजर
बीकानेर अबतक. ३१ मई
बीकानेर। बीकानेर में पुलिस ने जिले के तीन कुख्यात बदमाशों के घर पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई के बारे में बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि सत्तार खान, सीताराम कस्वां और महेंद्र बिश्नोई के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लगातार जारी रहेगा। बीकानेर पुलिस ने तीन हार्डकोर और हिस्ट्री शीटर अपराधियों के घरों को बुलडोजर के जरिए नेस्तनाबूद कर दिया। ये तीनों अपराधी लम्बे समय से पुलिस की नजर में थे और इनकी गतिविधियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी।
गुरुवार दोपहर में सबसे पहले पुलिस की टीम दल-बल के साथ बुलडोजर लेकर कुख्यात नशा तस्कर और हिस्ट्री शीटर सत्तार खान के भुट्टों का बास स्थित आवास पर पहुँची और मकान खाली किये जाने की चेतावनी देने के बाद जीसीबी मशीन के जरिए अवैध रूप से बने मकान को कुछ ही देर में ढहा दिया। बता दें कि सत्तार खान एक कुख्यात तस्कर है और कई सालों से नशे की तस्करी में लिप्त है। सत्तार खान और उसके दो बेटे साजिद और सिकन्दर कुख्यात तस्करों में शामिल हैं और तीनों पर कुल २० मुकदमें दर्ज हैं। सत्तार खान खुद सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसी प्रकार से सर्वोदय बस्ती का रहने वाला भी सीताराम कस्वां भी कुख्यात अपराधी है और उस पर नया शहर और मुक्ता प्रसाद नगर थानों में ९ मुकदमें दर्ज हैं। आर्म्स एक्ट और कई दूसरे जघन्य अपराधों में कई मुकदमें दर्ज होने के बाद सीताराम कस्वां की भी हिस्ट्री शीट खोल दी गई। पुलिस की टीम ने उसके घर पर भी दबिश दी और अवैध रूप से बनी इमारत को पीले पँजे ने अपनी जकड़ में लेकर कुछ ही देर में धूल चटा दी। तीसरे हिस्ट्री शीटर और जघन्य अपराधी महेन्द्र बिश्नोई के राजीव नगर स्थित आवास पर भी पुलिस पहुँची और पीले पंजे की मदद से कुछ ही लम्हों में उसे भी जमींदोज कर दिया गया। महेन्द्र बिश्नोई पर भी नया शहर और मुक्ता प्रसाद नगर थाने में विभिन्न जघन्य मामलों में १४ मुकदमें दर्ज हैं। इसकी भी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। अवैध तौर पर बने उसके निर्माण को गिरा दिया गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm