
राजपासा एक्ट में बीकानेर पुलिस की कार्रवाई पर हाईकोर्ट की मुहर
बीकानेर अबतक. 29 मई
बीकानेर। राजपासा एक्ट में बीकानेर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने अपनी मुहर लगाते हुए कन्फर्म किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजपासा एक्ट में निरुद्ध रोहित गोदारा गैंग के सदस्य एवं हार्डकोर अपराधी दानाराम सियाग को राजस्थान उच्च न्यायालय के सलाहकार बोर्ड द्वारा एक वर्ष के लिए निरुद्धगी को कन्फर्म किया है। ऐसे में दानाराम को अब एक साल के लिए जेल में रहना पड़ेगा। बता दें कि बीकानेर पुलिस की ओर से राजपासा एक्ट में यह दूसरी कार्रवाई है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm