
बीकानेर: नहर में डूबे युवक का शव मिला, दोस्त के साथ नहाने के लिए उतरा था नहर में
बीकानेर अबतक. 28 मई
बीकानेर। बीकाणा में गर्मी इतनी अधिक है कि सहन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। गर्मी के चलते अपने दोस्त के साथ नहर में नहाने के लिए उतरा युवक डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन मंगलवार को उसका शव मिल गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 27 वर्षीय दुलाराम मेघवाल है। जो कि सोढ़वाली गांव का रहने वाला था। सोमवार को दुलाराम उद्देशिया गांव के नजदीक स्थित इन्दिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट नहर में नहाने के लिए उतरा था। उसके साथी ने पहले खुद को बचाने का प्रयास किया तथा बाद में शोर मचाया। मौके पर पहुंचे कई लोग उसको बचाने के लिए नहर में कूदे, किंतु तब तक दुलाराम नहर में डूब चुका था। कल गोताखोर दिनभर नहर में दुलाराम की तलाश करते रहे। मंगलवार को फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया। ऐसे में कुछ ही दूरी पर दुलाराम का नहर में शव मिल गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm