
बीकानेर: निजी बस व ट्रोले की भिड़ंत, 11 लोग घायल, दो गंभीर बीकानेर रैफर
बीकानेर अबतक. 24 मई
बीकानेर। शुक्रवार को एक निजी बस व ट्रोले में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के चलते 11 लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन दोनों को बीकानेर रैफर किया गया है। दरअसल, यह हादसा शुक्रवार को सरदारशहर में मेगा हाइवे स्थित मदीना कॉलोनी रामगढिय़ा अस्पताल के सामने हुआ। हादसे में एक सवारी का पैर सीट में फंस गया। उसको कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जबकि ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में बुकनसर बड़ा निवासी देवीलाल, सावर के महेन्द्र सिंह, पिचकराई के रणवीर, हरिराम, महेश, परमाराम, कृष्ण कुमार, परमेश्वरी, कृष्णा, रामस्वरूप, हंसराज सिंह को चोटें आई है। देवीलाल व रणवीर की हालत को देखते हुए उन्हें बीकानेर रैफर किया गया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm