
बीकानेर: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत, शादी से वापस लौट रहे थे
बीकानेर अबतक. 23 मई
बीकानेर। मोटर साइकिल पर सवार होकर दो जने एक विवाह समारोह में जा रहे थे, किंतु बीच रास्ते में ये दोनों सडक़ हादसे का शिकार हो गए। जिससे इन दोनों की मौत हो गई।
दरअसल, यह सडक़ हादसा बीती देर रात लाडऩूं के लिम्बी जोधा के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक लाडऩूं से गुमानपुरा जा रहे बाइक सवार दो जनों को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे को जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर ले जाते वक्त बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक दोनों मृतक कालू नायक (35) पुत्र श्रवण नायक तथा अनिल (27) पुत्र रामकिशन है। जानकारी के मुताबिक ये दोनों लाडऩूं गांव के नजदीक एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस गुमानपुरा लौट रहे थे। लौटते वक्त सडक़ हादसे का शिकार हो गए।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm