
गर्मी लगा रही है ‘आग’, बीकाणा में इन दो स्थानों पर लगी आग
बीकानेर अबतक. 21 मई
बीकानेर। इस बार मई माह में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। चिलचिलाती धूप इतनी अधिक तेज है कि पड़े कचरे में अपने आप ही आग लग रही है। आग लगने वाली गर्मी न केवल झुलसा रही है, बल्कि सडक़ ों पर अघोषित कफ्र्य से हालात बन गए है। आने वाले दिनों में गर्मी के और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
बीकानेर में मंगलवार को शिववैली क्षेत्र में दो स्थानों पर आग लग गई। गंगाशहर पुलिस के मुताबिक अग्रवाल भवन के सामने स्थित डम्पिंग यार्ड में पड़े कचरे में आग लग गई। वहीं दूसरी प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। दोनों ही स्थानों पर आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक गोदाम के आगे पड़े कचरे में आग लगी थी। इसकी चिंगारी उडक़र गोदाम की छत्त तक पहुंच गई और आग लग गई।
दूसरी ओर बीकानेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 31 डिग्री से अधिक रहा। धूप इतनी तेज है। उस पर 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही लू झुलसा रही है। गर्मी इतनी अधिक तेज है कि उसके आगे कूलर व पंखें भी फेल हो गए है। सडक़ों पर जैसे अघोषित कफ्र्यू लगा दिया हो। सडक़ें सूनी तथा सपाट नजर आ रही है। व्यस्तम सडक़ मार्ग तथा हाइवे के ये हाल है कि यदाकदा इक्का-दुक्का वाहन गुजर रहे है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी अपने पूरे पीक पर रहेगी। 25 मई से नौ तपा भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में गर्मी अपने पूरे रिकॉर्ड पर रहेगी तथा आने वाले दिनों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। जबकि दूसरी ओर गर्मी से राहत तथा बरसात को लेकर आसपास तक कहीं कोई आस नजर तक नहीं आ रही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm