बीकानेर: सडक़ हादसे में घायल महिला ने दम तोड़ा, खेत से घर लौटते वक्त गाड़ी ने मारी टक्कर
बीकानेर अबतक. 21 मई
बीकानेर। सडक़ हादसे में घायल बरजा देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ठुकरियासर निवासी ओमनाथ सिद्ध ने इस आशय की रिपोर्ट श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को उसकी चाची बरजा देवी खेत से घर लौट रही थी। सडक़ पर ठुकरियासर गांव से नजदीक आरोपी आड़सर बास निवासी भरत पुत्र लालचन्द सिद्ध ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी को चलाते हुए उसकी चाची को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसकी चाची घायल हो गई। उसको तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm