बीकानेर: छोटे भाई ने लव मैरिज की तो लडक़ी वालों ने बड़े भाई का काट दिया नाक
बीकानेर अबतक. 19 मई
बीकानेर। प्रेमी युगल द्वारा लव मैरिज करने से बवाल मच गया। लडक़ी वालों ने उसके बड़े भाई का अपहरण कर उसकी नाक काट डाली। यहीं नहीं उसको जोरदार पीटा गया। यहां तक उसके प्राइवेट पाट्र्स पर भी गहरे जख्म दिए है। दरअसल, मामला नागौर जिले के खींवसर क्षेत्र के भेड़ गांव का है। पुलिस को कल दोपहर को लहूलुहान हालत में युवक के पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो सामने आया कि पीडि़त युवक विजेंद्र कुमार (26) बलाया गांव निवासी है तथा वह वह बस में कंडक्टरी करता है। उसके छोटे भाई महेंद्र (23) ने दो महीने पहले सदर थाना इलाके के गांव ढींगसरा की रहने वाली 19 साल की लडक़ी लक्ष्मी से भागकर शादी कर ली थी। इसके बाद महेंद्र और लक्ष्मी बलाया गांव में रहने लगे थे। लक्ष्मी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शादी करने के बाद लक्ष्मी ने महेंद्र के साथ रहने की इच्छा जाहिर की तो पुलिस ने गुमशुदगी को खारिज कर दिया था। शनिवार को दोपहर में विजेंद्र अपने घर बलाया से नागौर जा रही बस पर कंडक्टरी कर रहा था। बस बलाया से चिमराली (खींवसर) पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने कार को बस आगे लगाकर रुकवा लिया। उसके बाद आरोपियों ने विजेंद्र को बस से जबरन घसीटकर नीचे उतार लिया और अपनी कार में डालकर ले गए। इस बीच बस ड्राइवर ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दे दी। आरोपी विजेंद्र का अपहरण कर उसे भेड़ और ढींगसरा गांव के आस-पास सुनसान इलाके में ले गए। वहां बदमाशों ने विजेंद्र पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला किया। लहूलुहान होने के बाद उन्होंने उसकी नाक पर धारदार हथियार से वार किया। बाद में वे उसे वहीं तड़पता छोडक़र फरार हो गए।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm