
बीकानेर: गाडिय़ों में सवार होकर आए बदमाशों ने पार्क की दीवार, एलईडी व कैमरे को तोड़ा
बीकानेर अबतक. 19 मई
बीकानेर। गाडिय़ों में सवार होकर आए बदमाशों द्वारा गार्डन की दीवार, एलईडी तथा कैमरों को तोडऩे का मामला बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट इन्द्रा चौक गंगाशहर निवासी दुलीचन्द गहलोत ने थाने में दी है। रिपोर्ट में आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। दरअसल, मामला 15 मई का बताया जा रहा है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसके एक भवन जिसमें करणी भोजनालय संचालित होता है। उसके पीछे गार्डन बना हुआ है। जहां एलईडी लाइट व कैमरे लगे हुए है।
आरोप है कि गाडिय़ों में सवार होकर वहां पहुंचे आरोपी उमेश कुमार पुत्र भंवरलाल, श्रीराम पुत्र बाबुलाल, स्नेह कुमारी सिपानी, बाबूलाल नाई, भंवरलाल गहलोत ने चौकीदार पर पत्थर मारकर उसको भगा लिया तथा गार्डन की दीवार तोडऩे लगे। आरोप है कि गार्डन में बनी भवन की दीवार को तोड़ दी तथा गार्डन में लगे दो कैमरों तथा एलईडी को तोडक़र अपने साथ ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm