
बीकानेर: भाभी का हत्यारा देवर पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर अबतक. 18 मई
बीकानेर। बीकानेर की शेरुणा थाना पुलिस ने फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संतोष पुत्र श्रवण कुमार है। जो कि हत्या के बाद से फरार चल रहा था।
11 मई को राकेश विश्नोई ने इस आशय का मामला शेरुणा थाने में दर्ज करवाया था। जिसमें आरोप लगाया था कि आरोपी चाचा ने उसके माता-पिता पर जानलेवा हमला बोला था। हमले में उसकी मां की मौत हो गई थी। जबकि उसके पिता घायल हो गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल करते हुए हत्या के फरार चल रहे आरोपी संतोष पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm