बीकानेर: युवती को भगा ले जाने का आरोप, खेत में काम करने के लिए आए थे
बीकानेर अबतक. 17 मई
बीकानेर। शेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक खेत में काम करने के लिए आए दो युवक युवती को भगा ले गए। दरअसल, एक माह पहले इन युवकों ने उस खेत में काम किया था। 15 मई को ये दोनों वापस आए थे। इन्होंने रुकने के लिए आश्रय मांगा था। परिवादी ने आश्रय दिया तो ये दोनों उसकी की लडक़ी को भगा ले गए।
इस आशय का मामला पीडि़त पिता ने शेरुणा थाने में दर्ज करवाया है। दर्ज मामले के मुताबिक एक माह पहले हरियाणा से दो लडक़े उसके खेत में काम करने के लिए आए थे। जब इनका काम खत्म हो गया तो ये दोनों वापस चले गए। आरोप है कि 15 मई को ये दोनों वापस उसके खेत आए तथा रूकने के लिए आश्रय मांगा। ऐसे में जान पहचान होने की वजह से इन दोनों को रूकने के लिए आश्रय दे दिया। परिवार जब सवेरे उठा तो न तो उसके खेत में ये दोनों लडक़े थे और न ही उसकी बेटी। इनको तलाश किया, मगर कहीं पर इनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm