

बीकानेर: जान से मारने के लिए बोला हमला, पीछे दौड़ाई गाड़ी, ईंट दे मारी, फोड़ डाला सिर
बीकानेर अबतक. 12 मई
बीकानेर। युवक को जान से मार देने की नियत से उसके पीछे गाड़ी दौड़ाई और उसके साथी के सिर पर ईंट दे मारी। जिससे उसका सिर फूट गया। दरअसल, मामला बीकानेर के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां यह वारदात हुई है।
इस आशय की रिपोर्ट गंधेली रावतसर निवासी राजेन्द्र पुत्र लालचन्द ने महाजन पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात 11 मई की है। वह और उसका साथी मदनलाल जा रहे थे। आरोप है कि आरोपितों ने उसको जान से मार देने के उद्देश्य से उसके पीछे गाड़ी दौड़ाई तथा उससे रुपये छीनने का प्रयास किया तथा उसके साथी मदनलाल के सिर पर ईंट दे मारी। जिससे उसका सिर फूट गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर हंसराज, रतन व सन्तराम के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm