बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आया युवक दो धड़ों में बंटा, फिलहाल शिनाख्त नहीं
बीकानेर अबतक. 07 मई
बीकानेर। बीकानेर में आज ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक के दो टुकड़े हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत हेमासर ताल के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन सवारी गाड़ी नहीं थी। युवक ईसीआर ट्रेन की चपेट में आया था। हाल फिलहाल इसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि मृतक का मोबाइल फोन लगातार बज रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा इतना वीभत्स था कि युवक के दो टुकड़े हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के साथ ही रेलवे कर्मचारी व आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm