बीकानेर: कलयुगी बेटे ने मां-बाप व बहन पर चाकू से बोला हमला, तीनों घायल
बीकानेर अबतक. 04 मई


बीकानेर। बीकानेर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां जेएनवीसी थाना क्षेत्र के सुदर्सना नगर में कलयुगी बेटे ने पिता-मां व बहन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे तीनों गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया गया। एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि घटना सुर्दशना नगर की है, जहां एक युवक ने अपने पिता राजेश, मां बसंती एवं छोटी बहन ईशिता पर शनिवार सुबह चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। एसएचओ पचार ने बताया कि हमला करने वाला युवक नशेड़ी और मानसिक रोगी बताया जा रहा हैं। युवक ने सुबह छह बजे परिवार पर सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए थे। पिता के गर्दन और सीने पर, मां के हाथ और सीने पर व बहन के दोनों हाथों और गर्दन पर चाकू से वार किए है।

 

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm