बीकानेर: बदमाशों ने क्वार्टर में घुसकर सरकारी कार्मिक को पीटा, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 27 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर पुलिस थानान्तर्गत क्वार्टर में घुसकर एक सरकारी कार्मिक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट जामसर हाल सरकारी कर्मचारी पशु चिकित्सालय खोखराना निवासी धनराज पुत्र केलूराम ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह खोखराना स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता है। 25 अप्रैल की रात को आरोपी उसके सरकारी क्वार्टर में घुस आए। जहां उसके साथ मारपीट की तथा जातिसूचक गालियां निकाली। रुपये छीन ले गए तथा क्वार्टर को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी गिरधारी लाल कस्वां, गोविन्दराम कस्वां, शंकरलाल कस्वां तथा चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm