
बीकानेर: कार-बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत, बीती रात को हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 24 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात को कार-मोटर साइकिल भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीती रात को तकरीबन नौ बजे कालू रोड पर यह हादसा हुआ। जहां भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त संजयनाथ (20) पुत्र पप्पूनाथ निवासी लूणकरनसर के रूप में हुई है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm