बारात की वैन में सवार युवकों को डम्पर ने कुचला, नौ जनों की मौत
बीकानेर अबतक. 21 अप्रैल
बीकानेर। राजस्थान में शादी समारोह की खुशियां उस वक्त काफूर हो गई। जब शादी होने के बाद आज यानी रविवार अलसुबह बारात से लौट रही एक वैन में सवार युवकों को डम्पर ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि इस वैन में सवार दस में से नौ जनों की दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल, मामला झालावाड़ जिले का है। जहां हादसा नेशनल हाइवे पर पचोला गांव के पास हुआ। जहां वैन सवार युवकों को डंपर ने रौंद दिया। हादसे के वक्त वैन में 10 युवक सवार थे, जो मध्यप्रदेश के माचलपुर से शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में 8 युवक अकलेरा व एक सारोला कलां निवासी है। सभी युवक बागरी समाज के हैं। वहीं, एक युवक अकलेरा निवासी शानू (19) का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक अकलेरा के बागरी समाज के लोग शनिवार को अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में मध्य प्रदेश गए थे। इसी दौरान बारात से लौटते समय उनकी वैन तेज रफ्तार ट्रोले की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि हादसे में 9 युवकों की मौत हुई है। मौके पर लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। हादसे में मृतकों में अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी हेमराज( 33) पुत्र बंसीलाल बागरी, सोनू ( 22) पुत्र भेरूलाल बागरी, दीपक ( 24) पुत्र जयलाल बागरी, रवि शंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22 ) पुत्र जगदीश बागरी निवासी अकलेरा, राहुल( 20 ) पुत्र भेरूलाल बागरी निवासी सारोला कलां, रामकृष्ण( 20 ) उर्फ राजू पुत्र प्रेमचंद निवासी हरनावदा शाहजी शामिल है। हादसे घायल मनीष (18) पुत्र मोहन लाल निवासी अकलेरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। मृतकों में मनीष, अशोक, राजेश, सोनू, राहुल, दीपक, रवि, हेमराज सभी निवासी अकलेरा व रोहित निवासी सारोलाकलां शामिल है। हेमराज और रवि शादीशुदा है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm