बीकानेर जेल की सुरक्षा में फिर लगाई सेंध, चैकिंग के दौरान मिला मोबाइल व सिम कार्ड
बीकानेर अबतक. 21 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के सेन्ट्रल जेल में बंद बंदी और कैदी जेल की सुरक्षा को धत्ता बता रहे है। एक बार फिर चैकिंग के दौरान जेल में बंद बंदी के पास से मोबाइल व सिम कार्ड मिला है। इस आशय की रिपोर्ट जेल प्रहरी राहुल चंदेला ने बीछवाल पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी विचाराधीन बंदी बनवारी है। जो कि रासीसर का रहने वाला है। वह बैरक 38 में बंद है। जहां कल यानी शनिवार को चैकिंग के दौरान दो मोबाइल फोन तथा सिम कार्ड मिले है। पुलिस ने आरोपी बंदी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm