बीकानेर का गौरव: एडवोकेट श्याम तिवारी को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
बीकानेर अबतक. 18 अप्रैल
बीकानेर। अन्तरराष्ट्रीय ज्यूरिष्ठ काउंसिल ने बीकानेर के एडवोकेट श्याम किशोर तिवारी को आईसीजे के निदेशक सराह मार्किगटन ने अगले पांच वर्ष 2024 से 2029 तक के लिए अंतरराष्ट्रीय काउंसिल ऑफ ज्यूरिष्ठ को सदस्यता प्रदान करते हुए नियुक्ति पत्र भेजा है। उन्हें अगले 7-8 अक्टूबर को लंदन में आयोजित सेमिनार में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। गौरतलब है कि श्याम किशोर तिवारी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवारी के ज्येष्ठ पुत्र है। दूसरी ओर एडवोकेट श्याम किशोर तिवारी को अंतरराष्ट्रीय ज्यूरिष्ठ काउंसिल की ओर से मिले सम्मान के चलते उनके परिवार में जश्न व खुशियों का माहौल है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm