बीकानेर में इस स्थान पर सडक़ की फुटपाथ पर मिला शव
बीकानेर अबतक. 17 अप्रैल


बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में सडक़ किनारे फुटपाथ पर शव मिला है। शव के नजदीक ही एक जहर की शीशी मिली है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसने जहर पीकर अपनी जान दे दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंगाशहर पुलिस थानान्तर्गत विजयवर्गीय ढाणी के नजदीक सडक़ किनारे फुटपाथ पर शव मिला है। इसी शव के नजदीक एक जहर की शीशी मिली है। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल यह तो जांच का विषय है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसकी सूचना मिलने के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है तथा शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm