मौसम ने बीकाणा की फिजां में घोल दी ठंडक, दूसरे दिन भी बरसात, मौसम हुआ सुहावना
बीकानेर अबतक. 14 अप्रैल
बीकानेर। मौसम में आए बदलाव के चलते जहां दूसरे दिन भी बरसात का सिलसिला जारी रहा। वहीं मौसम ने बीकाणा की फिजां में ठंडक घोल दी है। जिससे गर्मी के दौरान मौसम सुहावना हो गया। हाल फिलहाल अभी भी आसमां में बादळवाही जारी है।
शनिवार को बीकानेर में बूंदाबांदी के बाद एकबारगी हुई झमाझम बारिश ने बीकानेर के निचले स्थानों पर पानी भर दिया है। बरसात का सिलसिला दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। हालांकि कल जितनी तेज बरसात नहीं थी, किंतु इतनी बारिश हुई कि एकबारगी परनाले बहे। सडक़ों पर पानी बह गया तथा नालियां उफान पर रही। यह सवेरे-सवेरे हुआ। उसके बाद कुछ देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन जरूर हुए, किंतु देखते ही देखते एक बार फिर बादलों ने आसमां को ढक दिया है। उधर लगातार बीकानेर में हो रही बरसात के चलते फिजां में ठंडक बढ़ गई है। जिसके चलते पिछले दिनों से गर्मी सहन कर रहे लोगों को काफी राहत व सुकुन मिला है। उधर इस मौसम में हो रही बरसात ने भूमिपुत्रों की चिंता बढ़ा दी है। बीकाणा के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में 45 फीसदी नमी रही तथा रूक-रूककर 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवा शरीर व मन को सुकुन दे रही थी। उधर मौसम के आए बदलाव के चलते अचानक बाहर निकले कूलर व एसी लोगों ने बंद कर दिए है तथा फिलहाल फंखों से ही काम चला रहे है। दूसरी ओर मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो इस पूरे हफ्ते मौसम के मिजाज कमोबेश इसी प्रकार का रहने वाला है।
बीकानेर की रोही में युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत
बीकानेर जिले में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट बीकानेर के सीमावर्ती रणजीतपुरा पुलिस थाने में दर्ज की गई है। मृतक के पिता मलकीत सिंह ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया कि 13 अप्रैल की दोपहर को चारणवाला गांव की रोही स्थित 80 आरडी पर बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसके पुत्र गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm