बीकानेर: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 25 यात्री चोटिल, 6 की हालत नाजुक
बीकानेर अबतक. 14 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर संभाग में रविवार को यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 25 यात्रियों को चोटें आई है। इनमें से गंभीर घायल छह जनों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। दरअसल, मामला श्रीगंगानगर जिले का है। जहां रविवार को बस इन यात्रियों को केसरीसिंहपुरा से लेकर लालपुरा स्थित राधास्वामी डेरे जा रही थी। बस रवाना होकर 11 ईईए तक पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार सभी 25 लोग घायल हो गए। इन सभी घायलों को घमुड़वाली व बींझरवाली स्थित सीएचसी लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल 6 जनों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm