ऐसा अनोखा गांव: यहां पुरुषों को बुढ़ापा आता ही नहीं है! कारण जानकर आप हो जाएंगे…
बीकानेर अबतक. 09 अप्रैल
बीकानेर। राजस्थान में एक ऐसा अनोखा गांव है जहां पुरुषों को बुढ़ापा आता ही नहीं है! इसका कारण है उनकी कमाई का जरिया। जी हां उनकी कमाई का जरिया ही उनके लिए अभिशाप बन गया है। पत्थर कटिंग का काम करने वाले इस गांव के सैंकड़ों लोग ‘सिलकोसिस’ बीमारी की चपेट में आकर मौत के शिकार हो चुके हैं. इसके चलते इस गांव की 35 साल की ऊपर की उम्र की 70 फीसदी महिलाओं की मांग का सिंदूर मिट चुका है।
हम यहा बात कर रहे है बूंदी जिले की। जहां बुधपुरा ऐसा गांव है जिसको ‘विधवाओं के गांव’ के रूप में जाना जाता है। इस गांव के पुरुष सिलकोसिस बीमारी के चलते जवानी में ही मौत का शिकार हो जाते है। यहां पत्थरों को कटर से जाता है। पत्थर की कटाई का काम करने वाले मजदूर कटाई के दौरान उडऩे वाली घातक डस्ट से सिलकासिस बीमारी से पीडि़त हो जाते हैं। पत्थरों की यह डस्ट बचाव के तमाम प्रयासों के बावजूद उनके फेफड़ों में जाकर जम जाती है। एक बार इस बीमारी की चपेट में आ जाने के बाद उसे निकलना नामुनकिन हो जाता है। कहा जाता है कि यहां के पुरुषों के कभी बुढ़ापा आता ही नहीं है। वे जवानी में ही इस बीमारी के कारण दम तोड़ देते हैं।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm